Entertainment

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की टीम ‘बवाल’ ने दुबई में मचाया धमाल, ट्रेलर किया रिलीज

*वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने दुबई में लॉन्च किया अपनी आने वाली फिल्म बवाल का ट्रेलर *

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर ‘बवाल’ के जोरदार टीजर के बाद अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की बारी थी जिसे धमाकेदार अंदाज में दुबई में रिलीज किया गया है। दरअसल हाल ही में बवाल टीम फिल्म के इंटरनेशनल प्रमोशन्स के लिए दुबई में थी। ये दो दिन की प्रमोशनल ट्रिप थी और जहां वरुण और जान्हवी ने फिल्म के क्रिएटर्स के साथ शानदार क्वीन एलिजाबेथ II फ्लोटिंग होटल में दुनिया भर के मीडिया की उपस्थिति में अपनी फिल्म के ट्रेलर से पर्दा उठाया।

QEII जो 1960 से 2008 तक एक ट्रान्साटलांटिक लाइनर और क्रूज शिप हुआ करता था, 1982 में फ़ॉकलैंड युद्ध के दौरान युद्ध सैनिकों के लिए एक ट्रूप शिप के रूप में भी काम करता था। यह आइकोनिक शिप फ़िल्म के प्रमोशन के लिए सबसे परफेक्ट लोकेशन साबित हुआ। इस मौके पर निर्माता साजिद नाडियाडवाला, बहुप्रशंसित निर्देशक नितेश तिवारी, सह-निर्माता वर्धा नाडियाडवाला और अश्विनी अय्यर तिवारी, जो फिल्म के सह-लेखक भी हैं, और प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निर्देशक मनीष मेंघानी भी मौजूद थे।

इसके बाद प्रतिभाशाली स्टार्स के साथ निर्देशक नितेश तिवारी ने एक फैन एंगेजमेंट एक्टिविटी के लिए एमिटी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दुबई का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने हजारों प्रशंसकों के साथ बातचीत की, जो उनसे मिलने वहां पहुंचे थे। ‘बवाल’ का प्रीमियर 21 जुलाई को भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।

Related Articles

Back to top button