मुंबई के 2 लोगों से 2 करोड़ का सोना जब्त: उज्जैन में होटल में सर्चिंग के दौरान 4 किलो सोने के साथ पकड़ाए

[ad_1]

उज्जैन6 घंटे पहले

क्राइम ब्रांच ने उज्जैन में होटल से तलाशी के दौरान करीब 4 किलो सोना जब्त किया है। इसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। गुरुवार को होटल सर्चिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा। जब पूछताछ की गई, तो वे सोने के बारे में जानकारी नहीं दे सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पूर्व उज्जैन क्राइम ब्रांच होटल लॉज की चेकिंग कर रही है। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि महाकाल थाना क्षेत्र में दानी गेट चौराहा के पास होटल में अवैध तरीके से मुंबई के रहने वाले दो लोगों के पास 4 किलो अवैध सोना है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को दबोच लिया।

क्राइम ब्रांच ने दानीगेट स्थित होटल अवंति पार्थनाथ में मुंबई निवासी में हेमंत जैन और जतिन जैन के पास से 4 किलो के आभूषण बरामद हुए हैं। दोनों मुम्बई के डोंगरी में रहने वाले हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि 2 किलो के आभूषण ज्वेलर्स को देना है। बाकी किलो सैँपल के हैं। संदेह के आधार पर आभूषण जब्त कर दोनों को हिरासत में लिया है।

आईटी विभाग को को पत्र

आईपीएस मीणा के अनुसार 4 किलो सोने का पुख्ता प्रमाण नहीं मिलने पर मामले की जांच के लिये आईटी विभाग को पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button