अमित द्विवेदी ने कोर्ट में किया सरेंडर: पुलिस की नाकामी फरार अपराधी कोर्ट में हो रहें हैं पेश, चिटलर अमित खम्परिया का हैं खास गुर्गा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Police Failure Absconding Criminals Are Appearing In Court, Chitler Is Amit Khampariya’s Special Henchman

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बीते दिनों टोल प्लाजा में धोखाधड़ी करके कई लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठने वाले और 80 वर्ष के बुजुर्ग को कमरे में बंद करके बंदूकों की दम पर फर्जी एग्रीमेंट में हस्ताक्षर करवाकर अमित खम्परिया का साथ देने वाला उसका खास गुर्गा अमित द्विवेदी ने अपने आपको को कोर्ट में पेश किया। खास बात यह हैं कि मदन महल और संजीवनी नगर थाना पुलिस को इसकी भनक भी नही लगी कि फरार आरोपी कोर्ट में सरेंडर हो गया हैं।

धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी देने का आरोपी अमित खम्परिया कई माह से फरार चल रहा हैं जिसे कि पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं। अमित खम्परिया जो कि एक जालसाज एवं शातिर अपराधी है स्वयं को ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष बताने वाला अमित खम्परिया जिला उमरिया से अपराध क्रमांक 420/13 में हत्या के मामले में फरार चल रहा है उसने अपने पिता अनिरुद्ध प्रसाद की जगह कोमल पांडे नामक व्यक्ति का अपहरण करके उसकी पत्नी तथा बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर अपराध क्रमांक 25/11 और अपराध क्रमांक 22/11 नैनपुर सत्र न्यायालय में पेश करवाने एवं कई आरोपियों की अदला-बदली करवाकर मंडला जेल भिजवाया था जिसमें अमित द्विवेदी की भी मुख्य भूमिका निभाई थी। धोखेबाज अमित खम्परिया का साथी अमित द्विवेदी हर अपराध में शामिल था। यह दोनों अपराधी ग्रुप बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए हड़प लेते।

अमित खम्परिया एवं अमित द्विवेदी द्वारा एन.एच.ए.आई कि फर्जी शीटें पार्टनरों को दिखाकर उन्हें फर्जी घाटा होना बता दिया गया था, पुलिस ने जब एन.एच.ए.आई दिल्ली मुख्य शाखा से जानकारी निकलवाई तब पुलिस भी भौंचक्की रह गई कि अमित द्विवेदी एवं अमित खम्परिया ने षडयंत्र पूर्वक जालसाजी करके एन.एच.ए.आई की कूटरचित शीटें अपने पार्टनरो को दिखाकर यह बता दिया कि एन.एच.ए.आई द्वारा पेनाल्टी लग गई है, फिर दोनों ने मिलकर करोड़ों रुपए कई पार्टनरों के हड़प लिए, अमित खम्परिया ने उमरिया जिले में कलेक्टर के सामने गलत दस्तावेज पेश करके बंदूक का लाइसेंस बनवा लिया जिसमें भी अमित द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही ,जिसकी जांच उमरिया पुलिस द्वारा जारी है। अवैध हथियारों से 80 वर्षीय बुजुर्ग गोपी कृष्ण माहेश्वरी को डराया धमकाया और 2 करोड़ रु हड़प लिए जिस कारण बुजुर्ग द्वारा संजीवनी नगर थाने में अमित द्विवेदी एवं अमित खम्परिया तथा उसके अन्य साथियों के विरुद्ध धारा 420,406,386 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, तथा सरकारी अधिकारी को जान से मारने की धमकी और जातिगत अपमानित करने का मामला भी संजीवनी नगर में दर्ज है लेकिन संजीवनी नगर थाने द्वारा अमित खम्परिया के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु कोई कार्यवाही नही की गई।

थाना मदन महल में अपराध क्रमांक 86/22 में दोनों चिटलरो के खिलाफ धारा 420,406,467,468,471,474,112,109,114,120 बी का मामला दर्ज है, इसके अलावा प्रदेश के कई थानों में इन दोनों खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत हुई है जिसकी जांच जारी है। जबलपुर पुलिस द्वारा अमित खम्परिया एवं अमित द्विवेदी की तलाश की जा रही थी किंतु पता नहीं वह तलाश कैसी थी कि आरोपी अमित द्विवेदी स्वयं न्यायालय जबलपुर में पेश हो गया और जेल चला गया। अमित द्विवेदी का साथी मुख्य सरगना अमित खम्परिया पुलिस की पकड़ से दूर है ,पुलिस द्वारा ना तो इनाम घोषित किया गया ना ही धारा 82,83 की कार्यवाही की गई। जबकि अमित खम्परिया ने जनता ही नहीं बल्कि सत्र न्यायालय नैनपुर, मण्डला के साथ धोखाधड़ी एवं आरोपियों की अदला बदली जैसा गंभीर अपराध किया है इस अपराध में भी अमित द्विवेदी की संलिप्तता थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button