Chhattisgarh

मुंगेली रायपुर मुख्यमार्ग भीषण सड़क हादसा, दो DJ संचालको की मौके पर मौत एक गम्भीर रूप से घायल

मुंगेली रायपुर मुख्यमार्ग में भारत दाल मिल के सामने भीषण सड़क हादसा में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गया वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिले जिला हॉस्पिटल 108 की मदद से भेजा गया।RBS बस मुंगेली से रायपुर जा रहा था.

तभी सामने से आरहे तीनो बाइक सवारो की बस में सामने से भिड़ंत हो जाने से दो की मौके पर मौत हो गई वही दूसरा घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया।मृतकों में सीतला DJ संचालन शत्रुहन साहू और बहादुर साहू पथरिया का DJ संचालक था तो वही एक घायल खामही का शिक्षक बताया जा रहा है पुलिस मौके पर पहुंच गई, और शव को मरक्यूरी में भेजवाया गया।

Related Articles

Back to top button