मुंगेली पुलिस की बड़ी सफलता : ऑपरेशन बाज़ के तहत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की संपत्ति बरामद

मुंगेली, 24 सितम्बर । मुंगेली पुलिस ने ग्राम दामापुर में हुए चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। “ऑपरेशन बाज़” के तहत पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से चोरी की गई 100% संपत्ति बरामद कर ली गई है। ग्राम दामापुर में एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। श्रीमती तिला बाई महिलांग के घर से दाल, गेहूँ और अन्य सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी हैं ज्वाला प्रसाद महिलांग, मनहरण डहरिया, अनिल महिलांग और झगरू चतुर्वेदी (सभी निवासी दामापुर, मुंगेली)। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया है, जिसमें राहर दाल, तिवरा, गेहूँ, एक पुराना इंडक्शन, टीवी और टुल्लू पंप शामिल हैं।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। मुंगेली पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।