मुंगेली पुलिस की कार्रवाई: 16 नग बैलों को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुए बूचड़खाना ले जाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली, 17 जून । मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना लालपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरनाचाका में 16 नग बैलों को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुए बूचड़खाना ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 105/2025 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं धारा 6,10 छग पशु परिक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध किया गया है।

ऑपरेशन बाज के तहत कार्रवाई
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में “ऑपरेशन बाज” चलाया जा रहा है, जिसके तहत असामाजिक तत्वों और मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना लालपुर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने मनीष बांधले पिता धनुष बांधले उम्र 20 वर्ष निवासी दाउकापा थाना जरहागांव और लखन बंजारे पिता माधो उम्र 40 वर्ष निवासी मुसउ नवागांव थाना फास्टरपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16 नग बैलों को जप्त किया गया है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, सउनि दिलीप प्रभाकर, रघुवीर सिंह राजपूत, प्र.आर. डोमरू ध्रुव, भोप सिंह आर. जितेन्द्र सिंह, रमाकांत डहरिया, देवेन्द्र नागरे की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।