Chhattisgarh

मुंगेली पुलिस का शहीद परिवारों को सम्मान: सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को किया गया याद

मुंगेली: मुंगेली पुलिस ने सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक सम्मानजनक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों, पत्रकारों, और शहीद परिवारों ने दीप प्रज्जवलित किया और पुलिस कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद, जिला कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने शहीद परिवारों को शाल, श्रीफल, और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर, जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा, “शहीदों की बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनकी वीरता और बलिदान को याद रखना चाहिए और उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए।”पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा, “मुंगेली पुलिस शहीद परिवारों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम शहीद परिवारों को सम्मान और सांत्वना प्रदान करेगा।

“कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीओपी श्री एस.आर. धृतलहरे, और रक्षित निरीक्षक श्रीमति खिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button