मुंगेली पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” लाया रंग, पथरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुंगेली, 26 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में, पथरिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक गुम हुई नाबालिग बालिका को सकुशल बिलासपुर से बरामद किया। परिजन की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका की तलाश शुरू की। बच्ची अपने घर बिना बताए बुआ के घर बिलासपुर जा रही थी और रास्ता भटक गई थी।
पथरिया पुलिस ने उसे सुरक्षित ढूंढकर परिजनों को सौंपा। अपनी बेटी को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशियाँ लौट आईं और उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
मुंगेली पुलिस गुमशुदा बच्चों को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस तरह की सफलताएं हासिल कर रही है।
इस ऑपरेशन के तहत पुलिस टीम ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया और बालिका को सकुशल बरामद किया। इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर, आर. राजीव पटेल, आर. विनोद बंजारे, म.आर. सीनू सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।