विदिशा में चालानी कार्रवाई: बिना हेलमेंट बाइक चलाने पर की कार्रवाई, खाकी ने काटा खाकी का चालान

[ad_1]
विदिशा35 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में 6 अक्टूबर के बाद से दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है l इसी के चलते विदिशा में कोतवाली पुलिस और यातायात विभाग ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बाइक सवारों को पुलिस ने समझाइश दी कि आगे से हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं।
चालानी कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट लगाए वहां से गुजर रहा था, तो यातायात कर्मियों ने उसे रोककर उसपर भी चालानी कार्रवाई की। पुलिसकर्मियों का कहना था कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 6 अक्टूबर से कारवाई के लिए अभियान शुरू हो गया है।

हेलमेट नहीं लगाने पर वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 और 129 के तहत जुर्माना किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिना हेलमेट के आ रहे हैं अभी उनको समझाइश दी जा रही है बाद में उनके ऊपर चालानी कार्रवाई की जाएगी ।दोपहिया वाहनों पर अधिकारी पुलिस और आमजन सभी को हेलमेट अनिवार्य किया गया है । बिना हेलमेट पहने व्यक्ति पर चालानी कार्यवाही की जा रही है
Source link