मुंगेली जिला पुलिस परिवार ने किया श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री हुए शामिल

मुंगेली, 13 सितम्बर । मुंगेली जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, वरिष्ठ विधायक मुंगेली पन्नूलाल मोहले और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने भाग लिया। इन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
इस अवसर पर शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आयोजन से यह संदेश मिला कि धर्म, भक्ति, कर्तव्य और बलिदान ही सच्ची पूजा हैं जो जीवन में सत्य, सेवा और समर्पण की राह पर अग्रसर करती हैं।
कार्यक्रम में व्यास पीठ में विराजमान महराज अमाकांत मिश्र और सूरज मिश्र के आशीर्वाद से यह धार्मिक आयोजन सफल हुआ। मुंगेली पुलिस ने आभार व्यक्त किया है इन महराजों के मार्गदर्शन का।
मुंगेली पुलिस ने कहा कि वे सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में सदैव समर्पित हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से पुलिस जवानों के त्याग और समर्पण को याद रखा जाएगा और उनके परिवारों के साथ खड़े रहा जाएगा।