मीजल्स का संक्रमण के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट: सतना में डोर टू डोर सर्वे शुरू, बाल दिवस से शुरू होगा स्पेशल वैक्सीनेशन प्रोग्राम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Door To Door Survey Started In Satna, Special Vaccination Program Will Start From Children’s Day
सतना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहर के समीपी गांधीग्राम में एक बालिका के मीजल्स से संक्रमित पाए जाने के बाद सतना जिले का प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। स्थिति की समीक्षा कर एहतियाती इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं जिसके तहत जिले में बाल दिवस 14 से बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी कर दी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी के मुताबिक मीजल्स रूबेला के तहत टीकाकरण से छूट गए बच्चों के लिए पहला विशेष टीकाकरण सप्ताह 14 से 19 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद द्वितीय विशेष टीकाकरण सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा। अभियान से पूर्व एक से 7 नवंबर तक डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर मीजल्स रूबेला के टीकाकरण से छूट गए बच्चों के चिन्हांकन के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण के रोडमैप के अनुसार जिला और ब्लॉक स्तर पर विभागीय अधिकारियों का ओरियंटेशन कर लिया गया है।
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में क्रियान्वयन की समीक्षा हर माह की जाएगी। नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में 1 से 7 नवंबर तक छूट गए बच्चों के चिन्हांकन के लिए हेडकाउंट सर्वे किया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण के लिए चिन्हित बच्चों की लिस्ट तैयार कर 10 नवंबर तक माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाएगा। प्रथम दौर का विशेष टीकाकरण सप्ताह 14 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
गांधीग्राम में संक्रमित मिली बालिका
गांधीग्राम में एक बालिका के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन संजीदा हो गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा को भी जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में वैक्सीनेशन प्लान के बारे में पूरी जानकारी तलब की थी। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के प्रमुखों को मीजल्स वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग करने और निगरानी करने के निर्देश भी दिए थे।
Source link