मीजल्स का पेशेंट मिलने से सतना में हड़कंप: 7 वर्ष की मासूम में मिले लक्षण, गांधी ग्राम में सेम्पलिंग शुरू

[ad_1]

सतनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्क्रब टाइफस के बाद अब सतना में मीजल्स का खतरा भी मंडराने लगा है। शहरी क्षेत्र के पास एक गांव में एक बालिका में मीजल्स के लक्षण पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। गांव में मेडिकल टीम भेज कर सेम्पलिंग शुरू करा दी गई है।

सतना शहरी क्षेत्र के पास सोहावल विकासखण्ड के गांधी ग्राम में एक 7 वर्षीय बालिका में मीजल्स के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई है। बालिका को तेज बुखार आ रहा था, उसके शरीर में लाल चकत्ते भी पड़ गए थे। प्राथमिक इलाज के बाद भी राहत न मिलने के बाद संदेह के आधार पर उसका ब्लड सैंपल लेकर मीजल्स की जांच कराई गई। जबलपुर से जब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो यहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। संक्रमित पाई गई मासूम का इलाज शुरू कर दिया गया है।

आनन-फानन में मेडिकल टीम को गांधी ग्राम भेजा गया, जहां उसने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया। इस दौरान संदेह पर ब्लड सेंपल भी लिए गए और टीकाकरण से अब तक बचे रहे बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया। बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है। बताया जाता है कि शुक्रवार को टीम ने लगभग 40 लोगों का मेडिकल टेस्ट किया और 12 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button