खेत में उगा रखे थे गांजे के पौधे: पुलिस ने 40 किलो पौधे किए जब्त, कीमत करीब 4 लाख रुपए

[ad_1]
झाबुआ7 घंटे पहले
झाबुआ जिले में रायपुरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे जब्त किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैनपुरा गांव में एक खेत में गांजे के पौधे लगा रखे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत बेकल्दा के चैनपुरा गांव के गोपाल निनामा नाम के शख्स के खेत से गांजे के 55 पौधे जब्त किए।
पकड़े गए गांजे के पौधे का वजन करीब 40 किलो है। जिसकी बाजार कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। रायपुरिया थाना प्रभारी राजकुमार कंसारिया ने बताया कि पौधे जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं । एनडीपीेस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में रायपुरिया थाना प्रभारी रायपुरिया, निरीक्षक राजकुमार कंसारिया, उप निरीक्षक महावीर वर्मा, सहायक उप निरीक्षक रियाज उल हक, सहायक उपनिरीक्षक फोदल सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक मुकेश सोलंकी, प्रधान आरक्षक पवन चौहान, प्रआर लालू सिंगाड़, आरक्षक राजू रावत, आरक्षक मुकेश सिंगार, आरक्षक आरक्षक जितेंद्र, आर अविनाश, आर जितेंद्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा।
Source link