नर्मदापुरम में होगी स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता: 10 संभागों के 1200 खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा नर्मदापुरम, 10 से 13 नवंबर तक होगी प्रतियोगिता

[ad_1]
नर्मदापुरम7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक हुई।
नर्मदापुरम में 10 नवंबर से 66 वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता होगी। 10 से 13 नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में 10 संभागों के 1200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है।
सोमवार को जेडी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 10 संभाग के 1200 खिलाड़ी और कोच, मैनेजर के आवास, परिवहन व्यवस्था और मैदान के स्थान चयन को लेकर चर्चा की गई। प्रतियोगिता एसएनजी स्टेडियम, एसएनजी स्कूल ग्राउंड एवं गुप्ता ग्राउंड में करने पर निर्णय हुआ। प्रतियोगिता में निजी स्कूल कैंपियन स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, सेंटपॉल स्कूल ,शांति निकेतन, नर्मदा वैली, टैगोर स्कूल, शासकीय एसपीएम स्कूल एसएनजी स्कूल शासकीय कन्या विद्यालय, कृष्णा कान्वेंट, सैमिरिटर्न्स,,प्रेरणा कान्वेंट स्कूल, सेठ गुरु प्रसाद स्कूल सहित समस्त अशासकीय के संचालकों से सहयोग लिया जाएगा।
जेडी सिंह ने निर्देंश दिए कि जिला खेल अधिकारी के साथ आवास व्यवस्था समिति समस्त स्कूलों का निरीक्षण करें। मप्र के आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उनकी मेजबानी के लिए संचालक समिति बनाई गई। संचालन साधना बिरथरिया, प्रभात दुबे, अशोक बिलोरे, यूव्हीएस ठाकुर, जूही अग्रवाल, राजेश शर्मा, कीर्ति शिवप्रिया, बीपी पठारीया, अमर सिंह रघुवंशी, भावना उपाध्याय को आयोजन समिति में सदस्य बनाया गया है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले इंगले, जिला खेल अधिकारी बंदना रघुवंशी, खुशबू सिंह एवं जिला बेसबॉल संघ के संयोजक संरक्षक अरुण शर्मा उपस्थिति रहे।
Source link