Chhattisgarh

KORBA : मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका बहनों का महापौर ने किया सम्मान

कोरबा, 23 नवंबर । मितानीन दिवस के अवसर पर वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस के वार्ड कार्यालय के आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मितानीन बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका बहनों का साल और श्रीफल देंकर सम्मान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोहन में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि मितानीन बहनों के द्वारा सेवा भावना से ओतप्रोत होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सेवा दी जाती है उनकी सेवा भावना को मैं प्रणाम करता हूॅ साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें भी पूरी सेवा भावना के साथ बच्चों के पोषण एवं गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य का दिन-रात ख्याल रखती है।


इस अवसर पर एल्डरमेन रामगोपाल यादव, मीना गुप्ता, नवल चौधरी, रामकुमार चन्द्रा, ईतवारी दास, रोशन ठाकुर, रामकुमारी साहू, सुनीता केंवट, किरण साहू, लीखीराम केंवट, पंतम केंवट, अमर सिह ठाकुर, सावित्री खुंटे, नर्मदा प्रसाद चंद्रा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, दिव्या चौहान, कौशल प्रसाद शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी दीप, उपा केंवट, पीली बाई केंवट, संगीता राठौर, जया यादव, आंगनबाड़ी सहायिका उषा यादव, प्रेमलता शुक्ला, दुलेश्वरी दुबे, मितानीन मुध सिंह ठाकुर, अनिता दिवान, पूनम चौहान, दानेश्वरी श्रीवास, सुन्नी साहू, शोभा दीवान, शिवकुमारी सहित।

Related Articles

Back to top button