मिठाई व्यवसायी को पीटा, CCTV फुटेज वायरल: 20 हजार रुपए नहीं देने पर मावा व्यापारी ने लात-घूसों से पीटा, बाजार में हंगामा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Mawa Trader Beaten With Kicks And Bribes For Not Giving 20 Thousand Rupees, Uproar In The Market

ग्वालियर9 मिनट पहले

मिठाई व्यवसायी से मारपीट करता मावा व्यापारी और उसके साथी

ग्वालियर में पैसे के लेनदेन पर मावा व्यापारी और मिठाई कारोबारी में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मावा व्यापारी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मिठाई व्यवसायी की जमकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि मावा व्यापारी के कुछ पैसे मिठाई व्यवसायी पर निकल रहे थे। जिन्हें लेने के लिए मामा व्यापारी बार-बार चक्कर काट रहा था। इसी से नाराज होकर मावा व्यापारी ने मिठाई वाले की मारपीट कर दी।

मारपीट की यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मिठाई व्यवसायी की शिकायत पर मारपीट करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के मुरार गंगामाई संतर में मावा व मिठाई का व्यवसाय होता है। यहां गुप्ता मिष्ठान भंडार के संचालक मोहित गुप्ता शाम को अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी वहां मावा का व्यवसायी करने वाला नरेश चौहान, अपने दोस्तों हरिओम चौहान, विजय तोमर के साथ आया। उसने दुकान में घुसकर मिठाई व्यवसायी की लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी और वहां से भाग निकले। वहीं मिठाई व्यवसायी के साथ हुई मारपीट की है घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसकी सूचना तत्काल गुप्ता मिष्ठान भंडार के संचालक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जहां जांच पड़ताल के बाद मिठाई व्यवसायी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

फोन पर हुई थी था दोनों की झड़प

पता चला है कि मावा व्यापारी नरेश चौहान से मिठाई व्यवसायी मोहित गुप्ता ने 80 हजार रुपये का मावा उधारी पर लिया था। जिसमें से मिठाई व्यवसायी 60 हजार रुपए नरेश चौहान को दे चुका था, लेकिन शेष बचे 20 हजार रुपए नहीं दे रहा था। जिसे लेने के लिए मावा व्यापारी नरेश चौहान लगातार दुकान के चक्कर लगा रहा था। मोहित गुप्ता उसके पैसे नहीं दे रहा था। जिसको लेकर दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई। इसी से नाराज होकर मावा व्यापारी अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान पर जा पहुंचा और मिठाई व्यवसायी की दुकान में घुसकर जमकर मारपीट कर दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button