MP में आज भी होगी बारिश: भोपाल समेत 18 जिलों में यलो अलर्ट; 24 घंटे के बाद 3 दिन तक विराम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Yellow Alert In 18 Districts Including Bhopal; 3 Days Break After 24 Hours
भोपाल3 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में अब तक भोपाल में रिकॉर्ड पानी गिरा है। अकेले राजधानी में 73 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन और राजगढ़ में बारिश का आंकड़ा 60 इंच से ज्यादा पहुंच चुका है। बीते 72 घंटों से भी ज्यादा समय तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान 24 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। शुक्रवार दोपहर सबसे ज्यादा बारिश इंदौर में करीब डेढ़ इंच हुई। भोपाल में तो भदभदा के गेट खोलने पड़े।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल समेत 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 3 दिन तक मध्यप्रदेश में बारिश पर विराम लग सकता है। इसके बाद 21 और 22 सितंबर को भी प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है।
भोपाल के भदभदा-कलियासोत डैम के गेट खुले
भोपाल में गुरुवार रात लगातार बारिश के बाद भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने पड़े। रात में ही भदभदा का एक और कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए। इसके बाद कलियासोत नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। नगर निगम की टीमें दामखेड़ा और सर्मधा टोला के निचले इलाकों में नजर रख रही है।
शुक्रवार को यहां बारिश हुई
शुक्रवार को दिन भर में सबसे ज्यादा बारिश इंदौर में डेढ़ इंच हुई। इसके अलावा, खरगोन में करीब सवा इंच, पमचढ़ी और बैतूल में आधा-आधा इंच पानी गिरा। धार, खंडवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, जबलपुर, नर्मदापुरम, मंडला, भोपाल, मलाजखंड, सागर और उज्जैन में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
यहां बारिश का यलो अलर्ट
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुकलां, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

भोपाल में शुक्रवार को दिन में रिमझिम रही।
आज से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन गया है। खासतौर से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा, ग्वालियर-चंबल में फिलहाल ज्यादा बारिश नहीं है। इसके बाद तीन दिन तक बारिश पर प्रदेश में ब्रेक लग सकता है। हालांकि इस दौरान महाराष्ट्र और यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है।

भदभदा के गेट खोलने पड़े।
Source link