Chhattisgarh

कोरबा ब्रेकिंग : कटघोरा निवासी युवक की जानलेवा हमले में मौत, मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला घटनास्थल के लिए रवाना

कोरबा। जिले के कटघोरा निवासी अक्षय गर्ग की जटगा–पसान मार्ग पर हुए जानलेवा हमले में मौत हो गई। तीन अज्ञात लोगों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को कटघोरा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजीव शुक्ला स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। आईजी के दौरे से यह स्पष्ट है कि पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए जा सकते हैं।मिली जानकारी के अनुसार हमले के बाद क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आईजी के मौके पर पहुंचने के बाद मामले में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button