मास्टर ट्रेनरों ने नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण: आजीविका भवन में हुआ आयोजन, SDM सहित अधिकारी रहे मौजूद

[ad_1]

बड़वानी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पानसेमल नगर के आजीविका भवन में नोडल अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने बुधवार को प्रशिक्षण दिया। पानसेमल एसडीएम जितेंद्र कुमार पटेल ने बताया की शासन के निर्देशानुसार पेसा एक्ट लागू किया गया है। जिसके बाद मास्टर ट्रेनरों द्वारा नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे की ग्राम सभाओं में जाकर पैसा एक्ट के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जा सके।

ग्राम सभाओं के लिए शिक्षको,वन विभाग सहित अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों को नोडल अधिकारियों को बनाया गया है जिन्हें विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं शिक्षक विकास गुप्ता ने बताया की प्रशिक्षण के बाद उन्हें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पैसा एक्ट की विस्तार से जानकारी बताई गई है।जिससे की वे ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान कर सकेंगे।इस दौरान SDM जितेंद्र कुमार पटेल,जनपद पंचायत सीईओ ओपी पाटीदार, जल संसाधन विभाग के SADO पारस परमार, जनपद पंचायत कार्यालय से हरीश बागुल, रविंद्र पाटीदार, जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर नरेंद्र अवस्थी, मधु पटेल, श्याम वास्कले, संजय पटेल, सहित नोडल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button