मनचले बंदर के शराब के पैग लगाने का वीडियो वायरल: मनचले बंदर ने शराबियों को खदेड़ा, पी शराब, चकना भी खाया, ग्रामीण बोले- परेशान कर के रखा है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • The Mischievous Monkey Chased Away The Drunkards, Drank Alcohol, Ate Chakna As Well, The Villagers Said Kept Them In Trouble

शिवपुरी9 घंटे पहले

शिवपुरी जिले के करैरा तहसील क्षेत्र में एक शराबी बंदर का वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मनचला बंदर शराब के पैग लगाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही बंदर शराब पीने के बाद चखना का भी लुप्त उठाता हुआ दिखाई दे रहा है।

एक झटके में गटका शराब का पैग

जानकारी के अनुसार यह वीडियो करैरा तहसील के ग्राम जुझाई रोड से सामने आया है। इस मार्ग के किनारे दो युवक बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान यह मनचला बंदर पहुंच गया और उन्हें काटने का भय दिखा कर भागने को मजबूर कर दिया। इसके बाद बंदर शराब से भरे गिलास को उठाकर पीने लगा। शराब से भरे पूरे गिलास को एक बार में गटकने के बाद मनचले बंदर ने नमकीन के पैकेट को फाड़कर नमकीन खाने का भी लुत्फ उठाया। मनचला बंदर फिर दूसरे गिलास में भी भरी हुई शराब को एक झटके में पी गया। जिन दो युवकों को इस मनचले बंदर ने खदेड़ दिया था। उन्हीं के द्वारा बंदर के शराब पीने का वीडियो बना लिया गया।

मनचले बंदर से परेशान हैं ग्रामीण

क्षेत्रीय लोगों की माने तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान है यह कभी भी सड़क पर मोटरसाइकिल सवार के पीछे पड़ जाता है तो कभी इस मार्ग से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर भी हमला बोल देता है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है। इसीलिए ऐसी हरकतों को अंजाम देता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button