Chhattisgarh

मासिक धर्म के प्रति भ्रांतिया तोड़ना जरूरीमेंसुरेशन हाइजीन डे पर चला जागरूकता अभियान

जांजगीर चांपा । मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर खेलों इंडिया सेंटर जांजगीर में स्वास्थय और स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिला हॉकी संघ जाँजगीर के खिलाडियों को माहवारी के प्रति जागरूक किया गया l सोशल ऐक्टिविस्ट काजल कसेर ने उपस्थित खिलाडियों को पीरियड्स से संबंधित शारीरिक, मानसिक परेशानियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की और इस पर खुलकर बात करने के लिए लोगों को जागरुक किया, साफ़ सफाई कैसे रखें की किसी तरह का इन्फेक्शन न हो इस पर भी चर्चा की और उन्हें अपनी माहवारी पर लिखी किताब बाँटी. काजल ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया, वे कहती हैं स्वच्छता का अर्थ केवल बाहर के वातावरण से नहीं है बल्कि शरीर और दिमाग को स्वच्छ रखना भी उतना ही जरूरी है जिसके लिए क्या खाएँ क्या नहीं, किन बातों और विचारों को ग्रहण करें और किसका त्याग करें इन सब विषयों पर खिलाडियों को जागरूक किया.


काजल कसेर रजोशक्ति अभियान के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी स्वयं लिखित किताब सुर्ख लाल; प्रेमी या राक्षस निशुल्क में बांट रही है, और इसी कड़ी में मासिकधर्म स्वच्छता दिवस पर खिलाड़ियों की काउंसिलिंग की और पुस्तक बाँटी.


कार्यक्रम का संचालन कर रहे गोपेश्वर कहरा संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ हॉकी ने खिलाड़ियों को एक स्वस्थ और मजबूत जीवन जीने के तरीक़े क्या हैं इस पर बात की. उन्होंने कहा स्वच्छता मनुष्य जीवन की गुणवत्ता है जो उसे पशुओं से अलग एक सभ्य जीवन जीना सिखाती है. अस्वच्छ शरीर और वातावरण नकारात्मक ऊर्जा को दर्शाता है इसलिए हमें अपने रोजमर्रा की जिंदगी में हर हाल में स्वच्छता को अपनाना चाहिए.
कार्यक्रम में उपस्थित जिला हॉकी संघ के जिला संयोजक राजीव ठाकुर ने पर्यावरण स्वच्छता पर विशेष रूप से चर्चा की और खिलाड़ियों को जागरूक किया.
दीपक कुमार यादव सचिव भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स द्वारा हाइजीन को लेकर विशेष अभियान सहित इसे लेकर जो भ्रांतिया है उसे दूर करने विशेष अभियान चलाया जाएगा ।
इस अवसर पर खेलो इंडिया जांजगीर के कोच राकेश गढ़वाल, प्रशाद अजीत गढ़वाल, परिलता वेलफेयर फाउंडेशन की संयुक्त सचिव पायल कसेर, पवन कहरा,संजना साहू, सीमा रोहिदास, रानी रोहिदास, सोमदेव कुमार व सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button