Chhattisgarh

मालवाहक वाहनों में पब्लिक परिवहन रोकने पुलिस द्वारा की जा रही पहल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं समुचित यातायात व्यवस्था के लिये जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मालवाहक वाहनों का उपयोग पब्लिक के परिवहन के लिये किया जाता है , जिससे होने वाले नुकसान के तारतम्य में जिला पुलिस बल द्वारा प्रत्येक गांव , कस्बे में जितने भी मालवाहक वाहन है , उनकी सूची बनाई जा रही है तथा उनके मालिक एवं वाहन चालकों की बैठक ली जा रही है।

इसी क्रम में आज यातायात पुलिस बल द्वारा बलौदाबाजार एवं सिमगा में क्षेत्र अंतर्गत माल वाहक वाहनों के मालिकों/वाहन चालकों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान उपस्थित मालिकों/चालकों को माल वाहक वाहनो का उपयोग कभी भी सवारी बैठाने के लिये नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी दिनों में वैवाहिक कार्यक्रमों का काफी संख्या में आयोजन होना है , जिसमें लोग मालवाहक वाहनों का उपयोग पब्लिक परिवहन के रूप में करते हैं , जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होती है।

उक्त बातों को प्रमुखता से लाते हुये उपस्थित समस्त मालिकों एवं चालकों को अपने-अपने माल वाहक वाहनों में सवारी नहीं बैठाने हेतु हिदायत दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित 192 वाहन चालकों एवं मालिकों से अपने-अपने मालवाहक वाहनों का उपयोग कभी भी सवारी ढोने के लिये नहीं करने हेतु सहमति पत्र भी भरवाया गया है। इसके पूर्व में माल वाहक वाहनों का उपयोग सवारी बैठाने के लिये नहीं करने हेतु यातायात पुलिस बल द्वारा मालवाहक वाहनों में जागरूकता स्टीकर लगाया गया था। उक्त के संबंध में आने वाले समय में भी जिले के सभी थाना एवं चौकी में मालवाहक वाहनों के मालिक एवं चालकों का बैठक कार्यक्रम जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button