मारपीट करने का फरार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – ग्रामीण के साथ मारपीट प्रकरण में फरार आरोपी रौनक अग्रवाल को सूचना के आधार पर बैतूल मध्यप्रदेश से आते समय हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पूर्व में प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 01 अप्रैल की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम देखकर अपने घर वापस आ रहा था। इसी बीच आरोपी शत्रुघन नवरंगे द्वारा जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले जाया गया। घर पहुंचने पर प्रकरण में शामिल आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर लाठी – डंडा , जूते – चप्पल आदि से मारपीट किया गया है। रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 66/2025 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था , लेकिन प्रकरण में आरोपी रौनक अग्रवाल अभी तक फरार था। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा फरार आरोपी रौनक अग्रवाल की पताशाजी एवं उसे गिरफ्तार करने हेतु संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा था।
इस संबंध में आरोपी रौनक अग्रवाल की गिरफ्तारी एवं सूचना प्रदान करने हेतु 08 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा उद्घोषणा भी जारी किया गया था। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी रौनक अग्रवाल बैतूल मध्यप्रदेश से वापस जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की ओर आ रहा है। सूचना पर एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू की पुलिस टीम द्वारा तत्काल संबंधित स्थल पहुंचकर आरोपी रौनक अग्रवाल को हिरासत में लिया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा प्रकरण के प्रार्थी खोरबाहरा प्रसाद जायसवाल के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुये मारपीट कर उक्त अपराध करना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हथबंद पुलिस ने आरोपी रौनक अग्रवाल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
रौनक अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी – शीतला पारा वृंदावन कालोनी तिल्दा , थाना – तिल्दा – नेवरा , जिला – रायपुर (छत्तीसगढ़)।
Powered by myUpchar