Chhattisgarh

मारपीट एवं गाली गलौज करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – एक राय होकर घर में घुसकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने के तीन आरोपियों को शिवरीनारायण थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि आरोपियों द्वारा एक राय होकर घर घुसकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डा व हाथ मुक्का से मारपीट करने की रिपोर्ट पर गत माह 20 अप्रैल को थाना शिवरीनारायण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 191(2) , 333 , 296 , 351(2) , 115 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ा गया। जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना शिवरीनारायण पुलिस ने तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

समीर यादव उम्र 20 वर्ष , साहिल यादव उम्र 22 वर्ष और स्वपनिल यादव उम्र 20 वर्ष सभी निवासी – खरौद , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़) ।

Related Articles

Back to top button