मामूली रकम के लालच में मर्डर: kjs सीमेंट के यूनियन लीडर की हत्या का मामला, इंटक उपाध्यक्ष गिरफ्तार, घोषित था 10 हजार रुपए का इनाम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Kjs Cement Union Leader Murder Case, INTUC Vice President Arrested, Announced A Reward Of 10 Thousand Rupees

सतना40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैहर के राजनगर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के यूनियन लीडर मनीष शुक्ला की हत्या के लिए कंपनी के एचआर हेड संजय सिंह से सौदा भले ही 2 लाख में तय हुआ था, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले तीन हमलावरों को 10-10 हजार रुपए ही मिलने थे। इसी मामूली रकम के लालच में उन्होंने यूनियन लीडर की हत्या कर दी। इन भाड़े के गुंडों को बुलाने वाले फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।

पुलिस के मुताबिक उद्योगपति पवन अहलूवालिया की केजेएस सीमेंट कंपनी के सीटू यूनियन के अध्यक्ष मनीष शुक्ला 32 वर्ष की हत्या के मामले में मैहर पुलिस ने आत्माराम शुक्ला पिता तीरथ प्रसाद शुक्ला 43 वर्ष निवासी हरदोखर हाल निवासी बोस कॉलोनी मैहर को भी शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया है।

साइबर सेल और टेक्निकल टीम के मदद से आरोपी को पकड़ा

आत्माराम इंटक यूनियन का उपाध्यक्ष था और मनीष की मौत की खबर आने के बाद 23 सितंबर से ही फरार था। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा था। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। केजेएस के एचआर हेड संजय सिंह और उसके असिस्टेंट मुकेश चतुर्वेदी समेत 9 आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने आत्माराम की तलाश और तेज कर दी थी। साइबर सेल और टेक्निकल टीम की मदद से आखिरकार उसे भी पकड़ ही लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आत्माराम से हुई पूछताछ में पता चला है कि एचआर हेड संजय सिंह और मुकेश चतुर्वेदी लगातार दबाव बना रहे थे। उनसे 2 लाख में सौदा तय होने के बाद उसने ही दीपू उरमलिया, रीशु परिहार और संजीव शुक्ला को 10-10 हजार रुपए में मनीष शुक्ला की हत्या करने के लिए बुलाया था।

उधर पुलिस ने अब केजेएस के वाइस प्रेसिडेंट एचआर संजय सिंह के कनेक्शन भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। उसके भी कॉल रिकॉर्ड्स तलाशे जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इस पूरे मामले की अंतिम कड़ी संजय ही नही है, बल्कि इसमें कई और चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। हालांकि पुलिस पर दबाव बनाने की कवायद भी तेज हो गई हैं। कोशिश यह भी की जा रही है कि यह जांच अब और आगे न बढ़े।

टीम में ये रहे शामिल

केजेएस के यूनियन लीडर की हत्या के खुलासे और 10 आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन, एसडीओपी मैहर लोकेश डावर, थाना प्रभारी कोलगवां डीपी सिंह चौहान, थाना प्रभारी मैहर संतोष तिवारी, उप निरीक्षक हेमंत शर्मा, गोविंद तिवारी, संतोष उलाडी, अजय अहिरवार,एएसआई रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल बघेल, आरक्षक दिलीप द्विवेदी, सत्यनारायण गुप्ता, सौरभ लखेरा, संजय तिवारी, अनिल द्विवेदी, शिवम तिवारी, शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह बघेल, पुर्णेश पांडे, बृजेश सिंह, वाजिद खान शामिल रहे।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक वीपेंद्र मिश्रा, आरक्षक संदीप सिंह परिहार, आरक्षक सुशील द्विवेदी ने तकनीकी सहयोग दिया।

एसपी से मिले यूनियन के नेताओं ने की गहन जांच की मांग

उधर कर्मचारी संगठनों ने एचआर हेड समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी पर खुशी तो जताई है, लेकिन वे अभी और गहराई तक जांच किए जाने की मांग भी उठा रहे हैं। शुक्रवार को सीटू यूनियन के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रधान, संजय सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह रावल, तेज प्रताप दुबे सहित अन्य ने एसपी आशुतोष गुप्ता से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने इस मामले की गहन जांच की मांग करते हुए कई बिंदुओं पर एसपी का ध्यानाकर्षण भी कराया। इसी मुद्दे पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button