मामा नहीं तो नाना देगा, पेंशन तो देना होगा: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 4,000 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
खरगोन17 मिनट पहले
पुरानी पेंशन बहाल करो बहाल करो, मामा नहीं तो नाना देगा पेंशन तो देना होगा, चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, शिक्षक हो या कर्मचारी सभी है पेंशन के अधिकारी, हमको नई और आप पुरानी -नहीं चलेगी अब मनमानी के नारों के साथ खरगोन जिले के 4 हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों ने रविवार को शहर में रैली निकाली।
यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में हुआ। रैली के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने अनाज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को अविलंब हमारी पुरानी पेंशन की मांग को पूर्ण करनी चाहिए।
पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे। यादव ने कहा कि आज प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय पर दो लाख से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बुढ़ापे के सहारे पेंशन की मांग को लेकर रैलियां निकालकर ज्ञापन सौंपे। आगामी 9 अक्टूबर को भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। शासन ने इसके बाद भी अगर हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया, तो हम दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।



Source link