मामा के यहां टैंक में गिरी बालिका, मौत: बरगढ़ गांव में हुई घटना, 6 महीने पहले मंदसौर से आई थी

[ad_1]
जावरा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जावरा के बरगढ़ गावं में घर के बाहर खेल रही 4 साल की बालिका की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई थी। बालिका 6 माह पहले ही अपने मामा के यहां गांव आई थी।
बालिका मंदसौर जिले के डेरी गांव की निवासी हैं। वह मामा बलराम के घर के बाहर खेल रही थी। मां अंदर काम में लगी थी। घर पर अन्य कोई नहीं था। घर के बाहर बने पानी के टैंक में अचानक गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई थी। काफी देर तक जब करिश्मा नहीं दिखी तो परिजन ने तलाश की, वह पानी के टैंक में मिली। आईए थाने के जेएस चंदेल ने बताया करिश्मा घर के बाहर अकेली खेल रही थी। पीएम कराकर शव परिजन के सुपुर्द किया। करिश्मा के छोटे भाई का 6 माह पहले ही जन्म हुआ था
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us