Chhattisgarh

कोरबा में नवजात कन्या शिशु का शव बरामद, एपी डायग्नोस्टिक सेंटर का थैला मिलने से बढ़ा संदेह

कोरबा, 12 सितम्बर । कोरबा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फोकट पारा मोहल्ले से लगे हसदेव नदी के किनारे पुल के नीचे एक नवजात कन्या शिशु का शव मिला है। आज सुबह बच्चों ने नदी किनारे एक गठरी देखी और जब खोला तो उसमें चादर में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला। शिशु की उम्र गर्भ में 9 माह भी पूरी नहीं हुई थी और उसका समय से पहले प्रसव कराया गया था। शिशु की नाल में कटर मशीन फंसी हुई थी और पास में एपी डायग्नोस्टिक सेंटर कटघोरा का थैला भी मिला है।

शव मिलने के तरीके से संदेह है कि किसी ने अपनी करतूत छुपाई है या समय से पूर्व प्रसव कराकर शव को ठिकाने लगाया है। एपी डायग्नोस्टिक सेंटर के थैले की मौजूदगी ने मामले को और संदेहास्पद बना दिया है। संभावना है कि सोनोग्राफी जांच में गर्भ में कन्या शिशु होने का पता चलने के बाद भ्रूण हत्या की गई हो या अवैध संबंध की बात छिपाने के लिए ऐसा किया गया हो।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद ही मामले में कोई ठोस नतीजा सामने आ सकेगा। इस घटना से फोकटपारा और इंदिरा नगर मोहल्ले में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button