उमरिया में भालू ने लिया शहद का मजा: नौरोजाबाद में गांव के पास लगे पेड़ से तोड़ा मधुमक्खी का छत्ता

[ad_1]
उमरिया14 मिनट पहले
उमरिया जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र में भालू ने अपनी आमद देकर ग्रामीणों को दहशत में ला दिया है। भालू खेत में लगे पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ता से शहद खाने पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही भालू को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। भालू ने खेत में लगे पेड़ से मधुमक्खी के छत्ता तोड़ा, उसके शहद का आनंद लिया कुछ देर बाद वह जंगल की तरफ चला गया।
नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र पिनौरा सर्किल के सस्तरा बीट के दोडगंवा गांव में भालू रविवार को खेत में पहुंचा था। उसने पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालकर उसका आनंद लिया। भालू को देखने पहुंचे ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया। कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की भीड़ को अलग कर भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा।
परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद शिवम कोष्टि ने बताया कि भालू की सूचना मिली थी, भालू के खेत में लगे पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते का शहद खाया और वहां घूम रहा था। जानकारी लगते ही कर्मचारियों ने भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया। वैसे नरोजाबाद वन परीक्षेत्र में वन्य प्राणियों की मूवमेंट नहीं है।

Source link