मानसून की विदाई के साथ वातावरण में ठंडक बढ़ने लगी: दूसरे दिन भी रात का पारा 14.4 डिग्री रहा, धान की फसल को होगा फायदा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- The Night Temperature Remained 14.4 Degrees On The Second Day As Well, The Paddy Crop Will Benefit
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मानसून की विदाई के साथ वातावरण में ठंडक बढ़ने लगी है। वहीं उत्तर पूर्व से चल रही हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है । जिले में एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री तक आ गया था, वहीं दूसरी दिन शनिवार को मामूली गिरावट के बाद 14.4 डिग्री पर आ गया । वहीं दूसरी दिन धूप निकलने के बावजूद दिन का तापमान 28 डिग्री तक ही पहुंच पाया । इस तरह से सुबह और रात के समय वातावरण में ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम में आई इस ठंडक से धान की फसल को लाभ होना बताया जा रहा है ।
ओस से मिली नमी से मिलेगा लाभ
जिले में 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर रकबे में धान का रोपा लगाया गया था। कृषि वैज्ञानिक डॉ स्वप्निल दुबे के मुताबिक इन दिनों धान 90से 100 दिनों को चुकी हैं । 20 से 25 दिन में धान की फसल का पकना शुरु हो जाएगा । तापमान की कमी और सुबह और शाम गिरने वाली ओस से मिलने वाली नमी से धान की फसल को काफी फायदा होगा । इसके अलावा रबी की फसल की बोवनी में किसान अभी जल्दबाजी न करें। खेतों की हकाई करने और उन्हें तैयार करने का काम किसानों को करना चाहिए ।
Source link