Chhattisgarh
CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में 5 पुलिसवालों तबादला, देखें LIST…

सक्ती, 16 अगस्त। जिले में पुलिस विभाग में तबादले का आदेश जारी किया गया है. जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. जिसका आदेश पुलिस अक्षीक्षक एमआर अहिरे ने जारी किया है.
जारी तबादले की सूची में 5 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल हैं. जिसमें 4 निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक है. बता दें कि, निरीक्षक विवेक शर्मा को सक्ती कोतवाली का प्रभार मिला है. बाराद्वार, मालखरौदा, हसौद थाना और अडभार चौकी के प्रभारी भी बदले गए हैं. गगन बाजपाई बाराद्वार थाना प्रभारी बनाए गए. राजेश चंद्रवंशी को मालखरौदा थाना प्रभारी,कृष्ण चंद मोहले को हसौद थाना भेजा गया.

Follow Us




