Chhattisgarh
मानव सेवा मिशन की अनोखी पहल: गायों को रेडियम बेल्ट बांधकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास

कोरबा, 20 अगस्त 2025: मानव सेवा मिशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। इस पहल के तहत, बालको नगर के विभिन्न स्थानों में सड़क किनारे बैठे गायों को रेडियम बेल्ट बांधा जा रहा है। यह बेल्ट उच्च दृश्यता वाली अल्ट्रा रिफ्लेक्टिव सामग्री से बना होता है, जो रात में वाहनों की रोशनी से चमकता है और वाहन चालकों को सतर्क करता है।
इस अभियान के तहत, अब तक तीन चरणों में लगभग 100 से ज्यादा गायों को रेडियम बेल्ट बांधा जा चुका है। इस कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चंद्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, दिनेश पृथ्वीकर, क्रांति सोनी, योगेश पटेल, अशोक पटेल, कमलेश बोहरपी, पीतम लाल सोमनकर, लिलेश्वर शर्मा और जीत बनर्जी उपस्थित रहे। बालको के विद्युत विभाग के सीईओ अनिल दुबे का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग इस कार्य में रहा।
Follow Us