मानवता हुई शर्मसार: बलौदाबाजार में 25 वर्षीय युवती को जिंदा जलाया, गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। रायपुर ज़िले के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारोटी में एक हृदयविदारक और सनसनीखेज़ घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां 25 वर्षीय युवती को खेत के खलिहान में जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस वीभत्स कृत्य से न केवल ग्रामीण दहशत में हैं बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी ने युवती को खेत में बने खलिहान में ले जाकर वहां रखे पैरा (भूसे) में आग लगा दी, जिससे युवती जिंदा जल गई। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने धुआं उठता देखा तो तत्काल घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम भी बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि घटना के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि युवती इलाके की ही रहने वाली थी और कुछ समय से वह गांव में अकेली रहती थी। घटना के बाद से आसपास के इलाकों में भय का माहौल है, वहीं लोगों में गुस्सा भी है कि इस तरह की घटना उनके गांव में कैसे हो सकती है।
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस जघन्य वारदात ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है, और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




