Chhattisgarh

KORBA : संत समागम समारोह हुआ समापन 1हजार चौका आरती थाल से सजा कबीर आश्रम धरमपुर गेवरा

मनीष महंत,कोरबा,08दिसंबर। जिले के कबीर धर्मनगर गेवरा (गेवरा बस्ती कुसमुंडा) में संत समागम समारोह का आयोजन किया गया। सतगुरु कबीर मानिकदास वंशावली कबीर पंथ समाज के द्वारा महंत मिट्ठू दास एवं वियोगी मितेश्वर साहेब के नेतृत्व एवं वियोगी परमेश्वर साहेब के सानिध्य में पिछले 38 वर्षों से सन्त समागम कराया जा रहा है , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ,3 दिसंबर से संत समागम कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया। जिसमे भजन कीर्तन से साथ साथ 7 दिसंबर को सात्विक यज्ञ चौका आरती संपन्न हुआ जिसमें 1 हजार चौका आरती थाल सजाया गया । जिसमे हजारों की संख्या में कबीर पंथ रहे ,जहाँ भोजन भण्डारा और बाहर से आए साधु संतों के लिए ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था भी रही। 8 दिसंबर गुरुवार को चलावा चौका आरती के साथ संत समागम का समापन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button