मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा में आयोजित विभागीय प्रदर्शनी में एसईसीएल स्टॉल का किया अवलोकन

0.मुख्यमंत्री की अध्यक्षता एवं कैबिनेट सदस्यों की उपस्थिति में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न
0.निदेशक (तकनीकी) संचालन एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने किया एसईसीएल का प्रतिनिधित्व
कोरबा। आज कोरबा में मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई जिसमें उप-मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सम्मानीय सदस्य भी शामिल हुए।

बैठक से पूर्व कोरबा जिला कार्यालय में आयोजित एक विभागीय प्रदर्शनी में माननीय मुख्यमंत्रीजी एवं कैबिनेट सदस्यों एसईसीएल स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल में एसईसीएल द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पर केंद्रित एक मॉडल प्रदर्शित किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्रों में कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों को दर्शाया गया।
माननीय मुख्यमंत्री ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने तथा कोयलांचल के विकास में एसईसीएल द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की।
आयोजित प्राधिकरण की बैठक में एसईसीएल की ओर से निदेशक (तकनीकी) संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने भाग लिया एवं अंचल में आदिवासी कल्याण के क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक, गेवरा ए. के. त्यागी द्वारा किया गया। इस दौरान एसईसीएल गेवरा क्षेत्र एवं मुख्यालय के मानव संसाधन तथा सीएसआर विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।




