माधौगढ़ गांव में पुलिस ने दी दबिश: 16 हजार लीटर अवैध शराब के लहान को किया नष्ट, तीन बाइकों के साथ 260 लीटर शराब की गई जब्त

[ad_1]
अशोकनगर9 घंटे पहले
अशोकनगर के कचनार थाना क्षेत्र के माधौगढ़ गांव में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश दी। जहां पर नदी किनारे हाथ भट्टी से बनाने वाली शराब का कारोबार चल रहा था। उक्त स्थान से पुलिस ने 30 ड्रम में लगभग 16 हजार लीटर लहान को नष्ट किया है।
जिसकी कीमत 3 लाख रुपए के करीब है। साथ ही मौके से तीन बाइक से 260 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। वहीं तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद नशा को रोकने के लिए पुलिस लगातार नशा मुक्ति अभियान चला रही है। इसी के चलते कचनार थाना पुलिस भदौन चौकी के 50 से 60 जवान माधौगढ़ गांव पहुंचे और वहां पर कार्रवाई की है।
नदी के किनारे अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। यहां पर इससे पहले भी कई बार बड़ी संख्या में अवैध शराब के लहान को नष्ट किया गया है। वहीं 2 अक्टूबर से अब तक 90 प्रकरण में 1082 लीटर हाथ वटी से बनी शराब जब्त की जा चुकी है ।
Source link