फांसी पर लटके मिले मां व दो बेटियाें के शव: महिला के माता-पिता बोले- बेटे की चाह में दामाद ने मारकर फंदे पर लटकाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- The Parents Of The Dead Woman Said The Son in law Used To Doubt The Character Of The Daughter
दमोह7 मिनट पहले
दमोह शहर के जटाशंकर कॉलोनी में एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ फंदे पर लटकी मिली। घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है। मृत महिला के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी के 2 बेटियां थी, जिससे उनका पति नाखुश रहता था। इसलिए मारपीट करता रहता था। उसी ने उनकी बेटी और दोनों नातिनों को फांसी पर लटका दिया है। सूचना मिलने के बाद रात करीब 8:30 बजे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को जिला अस्पताल के शव गृह में लाकर रखा गया है।
लता रजक अपनी 4 साल की बेटी इशिका और 2 साल की बेटी रिया के साथ फंदे पर लटकी मिली है। लता के पिता शब्बू रजक का आरोप है कि उनकी बेटी का पति हाकम बेटे की चाह रखता था। उनकी बेटी की दो बेटियां पहले से थी, जिन्हें लेकर वो हमेशा ही गुस्से में रहता था। इसके अलावा बेटी के चरित्र पर संदेह भी करता था। उनका आरोप है कि उनके दामाद ने ही बेटी और दोनों नातिनों को फंदे से लटकाया है।
जमीन से टिके मिले दोनों के शव
उनकी बेटी के पैर फंदे पर लटकने के बाद जमीन से टिके हुए हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई अलजार सिंह मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल महिला का पति घर से गायब है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Source link