विदिशा में युवक को मारा चाकू: होटल से खाना खाकर लौट रहे थे, युवकों ने मांगे पैसे, नहीं देने पर की मारपीट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Were Returning After Eating Food From The Hotel, Youths Asked For Money, Beaten Up For Not Giving
विदिशा7 घंटे पहले
विदिशा में पैसे नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट कर चाकू मारने की घटना सामने आई है। दरअसल ईदगाह चौराहे पर स्थित एक होटल में खाना खाकर बाहर निकले युवकों से कुछ युवकों ने जन्मदिन मनाने के लिए रुपयों की मांग की तो युवकों ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी मौके से भाग गए। घटना के बाद घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी मारपीट कर रहे है।
मुखर्जी नगर निवासी बालेश पुत्र कैलाश नारायण यादव और नीलू यादव विवेकानंद चौराहा स्थित होटल से खाना खाकर अपनी कार के पास जा रहे थे। उसी दौरान वहां केक काटकर जन्मदिन मना रहे कुछ युवकों ने उन्हें रोका और रूपयों की मांग करने लगे। रूपए नही पर पेसे की मांग कर आरोपी युवक भड़क ग और उन्होंने बालेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। नीलू मदद के लिए होटल में दौड़े।
इसी बीच आरोपियों में से एक युवक ने चाकू निकालकर बालेश को लहूलुहान कर दिया। चाकू उसके पेट में लगा था। आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां बालेश का ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में चार आरोपी मयूर राजपूत, अंकुर ठाकुर, चोटी राइडर और अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Source link