माता वाघेश्वरी का सप्तश्रृंगी मां के रुप में किया श्रृंगार: खरगोन में महाष्टमी और नवमी पर होगा फूलों से श्रृंगार

[ad_1]
खरगोन37 मिनट पहले
शारदीय नवरात्रि की धूम चारों ओर है। हर जगह मां भगवती की आराधना की जा रही है और गरबों का आयोजन हो रहे हैं। वहीं माता के मंदिरों में भी मां भवानी का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है।
इस दौरान शहर के ब्राह्मणपुरी में स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मां वाघेश्वरी मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि रविवार को सप्तमी पर मां वाघेश्वरी को मां सप्तश्रृंगी का स्वरूप देकर श्रृंगार किया।
सोमवार महाष्टमी और मंगलवार महानवमी पर भी मां वाघेश्वरी का फूलों से भव्य व आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। वहीं, शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन सुबह और रात्रि में मां वाघेश्वरी की आरती की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर माता की आराधना कर रहे है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us