जांजगीर चांपा पुलिस ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

जांजगीर चांपा, 23 सितम्बर । जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने एक व्यक्ति को रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने और नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गजेन्द्र दास मानिकपुरी है, जो अकलतरा का निवासी है। आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 119(1) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानिए क्या था मामला
प्रार्थी गिरधारी टण्डन निवासी अकलतरा दिनांक 23.09.2025 को सुबह करीबन 10.00 बजे कन्या शाला अकलतरा के पास पहुंचा था। उसी समय आरोपी गजेन्द्र दास मानिकपुरी आया और प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा। नहीं है कहां से पैसा दूगां कहने पर आरोपी ने उसे अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा एवं ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय का सराहनीय योगदान रहा।