माता दर्शन के लिए महू से देवास को निकले थे…: कंटेनर से टकराए तीन बाइक सवार, छिन गया इकलौता सहारा…

[ad_1]
इंदौर30 मिनट पहले
इंदौर के पास महू से देवास में देवी के दर्शन के लिए निकले तीन बाइक सवारों की बाइक इंदौर में खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से दो सगे भाई थे, दोनों ही महू के वेटरनरी कॉलेज में पदस्थ थे, जबकि तीसरे दोस्त का महू में दूध का व्यवसाय है। वह अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना देवास नाका के पास की है। यहां रितेश (35) पुत्र स्व. जगमोहन यादव निवासी ग्राम पिपरिया मल्हार महू, उसके भाई रोहित (32) और दोस्त राजा (32) पुत्र राजेश यादव सड़क पर खड़े कंटेनर में जा घुसे। तीनों गुरुवार रात में महू से देवास टेकरी पर देवी दर्शन के लिये निकले थे। इंदौर के लसूड़िया इलाके में सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़े कंटेनर में जा घुसे। ओवरटेक करते समय दिखाई नहीं दी। हादसे में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रात में पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये एमवाय अस्पताल भेजा गया। मरने वालों में दो सगे भाई है। वे दोनों ही वेटरनरी कॉलेज में पदस्थ थे।
सुबह तक आने का कहकर निकले थे…
रिश्तेदार राजेश ने बताया कि तीनों महू से रात में करीब सवा नौ बजे निकले थे। उन्होंने सुबह तक वापस आने की बात कही थी। दोनों सगे भाइयों के पिता की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। अब बस परिवार में मां ही रह गई है।
माता-पिता का इकलौता सहारा
राजा का दूध का व्यापार है। वह रितेश और रोहित का अच्छा दोस्त भी था। राजा के पिता दिव्यांग हैं। परिवार में एक छोटी बहन है। परिवार के लोगों ने बताया कि दूध का काम करके राजा ही पूरे परिवार को चलाता था। जिस बाइक से हादसा हुआ वह रितेश और रोहित ने इसी साल ली थी।
Source link