माता की आगवानी के लिए सजे पंडाल: शुभमुहूर्त में हुई घटस्थापना, गरबा रास के माध्यम से होगी देवी आराधना

[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

शक्ति स्वरुपा देवी नवदुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्र सोमवार से शुरु हो गया। माता की अगुवाई को लेकर को लेकर शहर सहित जिले में उत्सवी माहौल बना है। नौ दिनों तक माता मंदिरों में विशेष पूजन और आराधना का दौर चलेगा। शुभ मुहूर्त में सोमवार को माता की घट स्थापना कर सुसज्जित पांडाल में विराजित किया।

शहर के ब्राह्मणपुरी स्थित मां बाघेश्वरी माता मंदिर के पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि मंदिर में नवरात्र के दौरान सुबह-शाम मां बाघेश्वरी का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती होगी।

नवरात्र के दौरान शहर के कुंदा नदी तट स्थित कालिका माता मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित शीतला माता मंदिर, बाकी माता मंदिर, जूना पुल स्थित मोटी माता मंदिर, जमींदार मोहल्ला स्थित हिंगलाज माता मंदिर, जवाहर मार्ग स्थित छटी माता मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित नवदुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

इसके साथ ही कई स्थानों पर गरबा रास का भी आयोजन होगा। इस वर्ष शहर में 7 स्थानों पर पड़े पांडाल और 48 मोहल्ला स्तर पर भी नवरात्रि के गरबा मंडल की तैय्यारी की जाएगी।

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, छाई रौनक

सोमवार को नवरात्र के दौरान शहर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ने से रौनक रही। वहीं दुकानों के साथ ही कई लोगों ने बाजारों में खरीदारी की। सोमवार को शहर में करीब 100 बाइक बिकी। इसके साथ ही कपड़ा और सराफा बाजार में खरीदी के लिए खरीदार पहुंचे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button