“माता का अपमान नहीं सहेगा_हिंदुस्तान”, 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का अपमान-अनुज शर्मा

रायपुर, 29 अगस्त । बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी की संयुक्त रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है।
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कभी राहुल गांधी पीएम के लिए तू-तड़ाक की भाषा इस्तेमाल करते हैं और अब उनके मंच से एक ऐसी महिला के लिए अपशब्द कहे गए जिनका राजनीति से कोई सरोकार ही नहीं था। क्या उस गरीब मां का यही दोष था कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बनकर भारत माता की सेवा कर रहा है? बिहार की जागरूक और संवेदनशील जनता इस घृणित राजनीति को स्पष्ट रूप से देख रही है। वह घृणा और अपमान की इस नीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। आगामी चुनाव में जनता अपने मतों के माध्यम से लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी और भारतीय संस्कृति व मर्यादा की रक्षा करेगी।
यह न केवल राजनीतिक मर्यादा का पतन है, बल्कि भारतीय संस्कृति में मातृत्व और नारी सम्मान की पवित्रता पर प्रहार है। एक मां, जिसने अपने संस्कारों और त्याग से एक ऐसे सपूत को जन्म दिया, जो आज 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा का प्रतीक है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है, उसके प्रति ऐसी दुर्भावना कांग्रेस और आरजेडी की कुंठित मानसिकता को दर्शाती है। यह कृत्य हर उस भारतीय के हृदय को चोट पहुंचाता है, जो मातृभक्ति और सम्मान की भावना को जीता है।मोदी बनना आसान नहीं जो व्यक्ति हर कठिनाई, व्यक्तिगत प्रहार, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता होते हुए भी विपक्ष की अभद्र टिप्पणियों का सामना करना, और फिर भी देशवासियों के हित के लिए लगातार कार्यरत होना ये सिर्फ हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ही कर सकते हैं।