Chhattisgarh

माडर्न कॉलेज में नशामुक्ति हेतु विद्यार्थियों के सामूहिक शपथ का आयोजन

कोरबा, 19 नवम्बर I भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी नशामुक्त भारत अभियान की 5वी वर्षगांठ पर माडर्न काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलाॅजी, कोरबा महाविद्यालय में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी के निदेर्शो के अनुरूप नशामुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का शपथ सहायक प्राध्यापक श्रीमती मंजू मानिकपूरी एवं श्रीमती. एस. मुखर्जी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर हिन्दी की प्राध्यापिका अंजली मंहत द्वारा नशा से होने वाले दुश्परिणामो के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा छात्र जीवन में स्वस्थ तन और मन हेतु नशें से दुर रहने हेतु सदेश दिया। इस शपथ ग्रहण में महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.बी.ए., बी.काॅम, बी.सी.ए., बी.एस.सी, पीजीडीसीए, डी.सी.ए. एम.काॅम, एम.एस.डब्लू तथा पीजीडीबीएम के विद्यार्थियों ने भाग लिया।


महाविद्यालय के प्राचर्य डाॅ हाशिम सईद ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नशा के सेवन करने से हमारे जीवन में तनाव तथा हम रोगमुक्त हो जाते हैं। चुनौतियों पूर्ण जीवन के लिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में श्री चन्द्र भूषण विश्वकर्मा, कार्यक्रम प्रभारी एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापको का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मंजू मानिकपूरी ने किया।

Related Articles

Back to top button