अध्यात्म के साथ ज्ञान की भी बहेगी गंगा: पीतांबरा पीठ पर 16-17 अक्टूबर को होगा अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन, देश-विदेश के वक्ता होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- International Sanskrit Conference Will Be Held On October 16 17 At Pitambara Peeth, Speakers From India And Abroad Will Be Involved
दतिया40 मिनट पहले
श्री पीतांबरा पीठ पर 16 और 17 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन में अध्यात्म के साथ ज्ञान की भी गंगा बहेगी। इस दौरान कुछ वक्ता ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई है। दो दिवसीय सम्मेलन के लिए समितियों का गठन किया जा चुका है। वक्ताओं की स्वीकृति ली जा चुकी है। काशी, कश्मीर, फ्रांस, नेपाल आदि स्थानों के वक्ता शामिल होंगे। साथ ही सम्मेलन में पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी।
मालूम हो कि पीठ के पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज संस्कृत के प्रचार प्रसार को महत्व देते है। यही कारण है कि पीठ पर होने पर हर आयोजन में संस्कृत गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। पीठ पर संस्कृत महाविद्यालय भी संचालित है। सम्मेलन का आयोजन श्री पीतांबरा संस्कृत महाविद्यालय,भारतीय विद्या अध्ययन केंद्र व इंडस विश्व विद्यालय अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को होगा। सम्मेलन का मूल विषय भारतीय वांग्मय में शाक्त गुरु परंपरा रहेगा।
इन वक्ताओं की मिल चुकी स्वीकृति
सम्मेलन के लिए यूएसए के डॉ. डेविड फरवेली, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित काशी के प्रो. एचआर शर्मा, लंदन के श्री विद्या उपासक राकेश व्यास, जेएनयू के प्रो. रजनीश मिश्रा, सुनील रैना, कलकत्ता के स्वास्तिक बनर्जी, पांडुचेरी से डॉ. वसुंधरा, उज्जैन के डॉ. आरसी पंडा आदि विद्वानों की सम्मेलन में शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है।
Source link