माइनर नहर में गेट लगाने की मांग: ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जाकर की नारेबाजी, बोले- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • Villagers Went To The Collectorate And Raised Slogans, Said If The Demand Is Not Met, There Will Be A Fierce Movement

विदिशा7 घंटे पहले

विदिशा जिले के आधा दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने नहर में गेट लगाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। दरअसल, जिले के नटेरन तहसील के ग्राम रावण, बमोरी, रामपुर बंधिया, शेरपुर और आसपास के गांव के किसानों ने माइनर नहर में गेट लगाने की मांग कर रहे है। ताकि सभी किसानों को खेती के लिए बराबर पानी मिल सके।

गलत तरीके से तोड़ रहे नहर

किसानों ने बताया कि कुछ किसान नहर को गलत तरीके से तोड़कर पूरा पानी ले लेते हैं। जिससे अन्य किसानों को पानी नहीं मिल पाता। उनका कहना था कि पिछले 7 साल से नहर में गेट नहीं लगा है, जिसके चलते नटेरन क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता।

एक बार किसानों ने चंदा करके नहर में गेट लगवाए थे, जिसे चोर चुरा ले गए। इसके वाद जब किसानों ने प्रदर्शन किया, तो प्रशासन के अधिकारियों ने माइनर नहर में लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई गेट नहीं लगा। इतना ही नहीं हम लोग नहर में बोरी लगाकर नहर का पानी ले जाते है, तो दूसरे किसान उनका हटा देते है। जिससे किसानों में आपस में विवाद की स्थिति बनती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button