मां राजराजेश्वरी माता मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण: खजराना गणेश मंदिर इंदौर की टीम निरीक्षण के लिए आई, 80 लाख की राशि स्वीकृत

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)17 मिनट पहले
शाजापुर में स्थित अति प्राचीन मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को खजराना गणेश मंदिर इंदौर की टीम प्रशासन के बुलावे पर पहुंची। टीम ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। दरअसल, मंदिर प्रांगण में दुकानें, डोम, साधु-संतों के ठहरने के लिए आवास और धर्मशाला का निर्माण किया जाना है।
मंदिर प्रांगण को सुंदर बनाने के लिए इस टीम को बुलाया गया। टीम के दिशा-निर्देश पर पूरी कार्ययोजना बनाई जाएगी। निर्माण के लिए अभी 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत है। इसके अलावा और राशि स्वीकृत कराई जाएगी। खजराना मंदिर से आई टीम के साथ एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व विधायक अरुण भिमावद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी, किरण सिंह ठाकुर, आशीष नागर, कौशल कसेरा सहित पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन भी होता है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर प्रांगण में दुकानें बनने से हार-फुल और पूजा सामग्री की दुकानें व्यवस्थित हो जाएगी। संतों के लिए आवास बनने से उनके रहने की उचित व्यवस्था हो जाएगी। शहर में अभी कोई ऐसा स्थान नहीं है। डोम बनने से बड़े आयोजनों में कोई दिक्कत नहीं होगी।
Source link