मां नर्मदा तट ग्वारीघाट मे 51 हजार दीप प्रज्वलित: ‘नर्मदा तट मे एक दीप जबलपुर की समृद्धि के नाम’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, संत जन हुए उपस्थित

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • “A Lamp On The Banks Of Narmada In The Name Of Prosperity Of Jabalpur” Program Was Organized, Saints Were Present

जबलपुर41 मिनट पहले

दीपावली पर्व पर मां नर्मदा तट का ग्वारीघाट 51,000 दीप से प्रज्वलित होकर रोशनमय हो गया। इस दौरान संतजन सहित जबलपुर सांसद राकेश सिंह और भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। मां नर्मदा के ग्वारीघाट में मां नर्मदा की आरती के उपरांत शंखनाद किया गया इसके बाद नर्मदा तट में “एक दीप जबलपुर की समृद्धि के नाम” का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह ने मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राचीन भारत संस्कृति है पवित्र कार्य की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर करते हैं और दीपावली वह पर्व है जिसे हम असत्य पर सत्य की ओर अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक के रूप में मनाते कई सालों से आ रहे हैं।

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मां नर्मदा के तट पर रहने वाले हम लोग पर प्राचीन काल से ही उन्हें नमन करते आ रहे हैं और समय-समय पर उनके तट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पर्व मनाते आ रहे हैं, सांस्कृतिक पुनरुत्थान की वजह से अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के हमारे पास अब अवसर ज्यादा है और जहां विश्व का आकर्षण का केंद्र भारत बन रहा है वहीं मां नर्मदा के तट के किनारे बसे जाबालि ऋषि की तपोभूमि के साथ देश के मध्य में बसा हमारा जबलपुर देश में आकर्षण का केंद्र बने और की सबसे बड़ी ताकत हमारी संस्कृति विरासत है।

मां नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पूज्य संत जगतगुरु राघवदेवाचार्य जी, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद जी दण्डीस्वामी कालिकानंद सरस्वती, नृसिंहपीठाधीश्वर डॉ नरसिंह दास, स्वामी गिरिशानंद सरस्वती जी साध्वी विभानंद गिरी, साध्वी ज्ञानेश्वरी जी, स्वामी पगलानंद जी, पूज्य स्वामी रामदास जी, स्वामी डॉ मुकुंददास जी, स्वामी चैतन्यानंद जी, डॉ राधे चैतन्य जी, स्वामी अशोकानंद जी, साध्वी सम्पूर्णा जी, साध्वी शिरोमणि, स्वामी राम भारती, सन्त केवलपुरी महाराज, स्वामी कालीनन्द जी,स्वामी रामशरण जी, श्री रामकृष्ण दास जी महाराज, स्वामी त्रिलोक दास जी, नागा साधु श्यामदास जी महाराज, स्वामी रामाचार्य जी महाराज, स्वामी राजेश दास जी, स्वामी मृतुन्जय दास मौनी बाबा, साध्वी लक्ष्मीनन्द सरस्वती जी, महन्त प्रकाशानंद जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button