मां तुझे प्रणाम: देश की सीमा से मिट्‌टी लाएंगे जिले के 42 युवा

[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना लागू है। इस योजना के तहत जिले के 29 युवक व 13 युवतियां रवाना हुुए। खेल अधिकारी पवि दुबे ने बताया कि बुधवार रात को युवक रवाना हुए और गुरुवार को युवतियां। उन्होेंने बताया कि युवा अपने अनुभव अन्य युवाओं को देंगे। इसके अलावा बुरहानपुर, अालीराजपुर, रायसेन, भिंड, ग्वालियर व नर्मदापुरम से चयनित 130 युवकों के दल राष्ट्रीय ध्वज देकर अंतरराष्ट्रीय सीमा दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुआ।

12 से 17 अक्टूबर तक संचलित यात्रा गोल्डन टेम्पल, हुसैनी वाला बॉर्डर, जलियावाला बाग व वाघा बॉर्डर भ्रमण कर लौटेगी। शासकीय यात्रा में प्रत्येक विकासखंड से एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, स्पोर्ट्स व मेधावी वर्ग से चयनित विद्यार्थी शामिल हैं। प्रतिभागी शुद्ध जल शहीदी स्मारक पर समर्पित कर देश की सीमा से मिट्टी लाएंगे। साथ ही विद्यार्थी सीमा पर तैनात जवानों की वीरता, साहस, दीनचर्या व देश भक्ति को जानेंगे। जिससे वह अपने जीवन में आत्मसात कर श्रेष्ठ भारत विकसित भारत की ओर बढ़ेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button