मां की निर्मम हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती – अपने घर के अंदर मां को गांव के व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने से आक्रोशित होकर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोपी को डभरा पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 29 मई को थाना डभरा अंतर्गत ग्राम रेड़ा से डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रेड़ा में एक युवक द्वारा अपनी माता की ईंट से सिर , चेहरा और हाथ पर वारकर हत्या कर दी गई है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा एफएसएल टीम को सूचना दी गई। इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे.)को दी गई , जिनके निर्देशन में एसडीओपी चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता , थाना टीम , एफएसएल. टीम को मौके पर तत्काल भेजा गया। प्रार्थी शिव वारेन द्वारा दी गई मौखिक रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह अपने घर पर था , तभी बाहर से गाली-गलौज व मारपीट की आवाज आने पर बाहर निकला। बाहर देखा कि उसका पड़ोसी डमरूधर कुर्रे अपनी माता लक्ष्मीन बाई कुर्रे से गाली-गलौच कर रहा था और मारपीट करते हुये उन्हें घर से बाहर ले आया। डमरूधर ने लक्ष्मीन बाई को जमीन पर पटक कर ईंट से सिर , चेहरा और हाथ पर गंभीर वार किया , जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौके पर रिपोर्ट दर्ज किया गया।
प्रार्थी गवाहो एवं आरोपी से विधिवत पूछताछ करने पर घटना के संबंध में यह तथ्य आया 29 मई को दोपहर लगभग एक बजे डमरूधर कुर्रे जो परछी मे सोया था अचानक उठकर अपने घर अंदर जाने पर आपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने से आक्रोशित हो गया। उसके द्वारा गाली गलौच करने पर जिस व्यक्ति के साथ अपनी माँ को अपत्तिजनक स्थिति में देखा था , वह व्यक्ति यहाँ से भाग गया। इसके बाद आरोपी डमरूधर कुर्रे आपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को चप्पल से मारते हुये गाली गलौच करने लगा , जिससे उसकी माँ के साथ हाथापाई हुआ और दोनो घर के बाहर आ गये। जहाँ डमरूधर कुर्रे अपनी मों को डस्ट से बने ईंट से ताबड़तोड़ सिर , चेहरा , हाथ में वार कर दिया जिससे लक्ष्मीन बाई कुर्रे अचेत होकर लहुलूहान अवस्था में गिर पड़ी। जिसे आरोपी घसीटते हुये घर के परछी ले जाकर पटक दिया और वहाँ भी उसके साथ मारपीट किया , जिससे उपकी मृत्यु हो गयी। एफएसएल टीम , पुलिस टीम एवं गवाहों की उपस्थिति में घटनास्थल का निरीक्षण कर शव निरीक्षण कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये मृतिका के शव का पोस्ट मार्डम कराया गया जहाँ डॉक्टर साहब द्वारा होमोसाईडल लेख किया गया। आरोपी डमरूधर कुर्रे के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से डभरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे.) एवं एसडीओपी.अंजली गुप्ता (रापुसे.) के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमे थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो , उनि. सी.पी. कंवर , सउनि. एच.एन. ताम्रकर , आरक्षक मिरीश साहू , धनेश्वर दिवाकर , सूरज सिदार , शिव यादव , रंजित जांगड़े और डायल 112 का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
डमरूधर कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी – रेड़ा , थाना – डभरा , जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़)।