मांडू में अफ्रीका के पर्यटक का मोबाइल चोरी: मांडू के दाई महल में कर रहे पेंटिग, नीचे आए तो गायब हो या MI-10 मोबाइल; पुलिस में कराई शिकायत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Mandu
  • Painting Doing In The Dai Mahal Of Mandu, If You Come Down, It May Disappear Or MI 10 Mobile; Police Complaint

मांडू38 मिनट पहले

मांडू का दीदार करने से पहले साउथ अफ्रीका के विदेशी पर्यटक को मांडू में बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। दाई महल में पेंटिंग बनाते हुए इस पर्यटक का मोबाइल चोरी हो गया।

मोबाइल में जरूरी नंबर होने के साथ इसमें जरूरी डिटेल भी थी। जिसके चलते यह विदेशी पर्यटक यह मौके पर 1 घंटे परेशान होता रहा, आखिरकार मौके से हेल्प लेकर मांडू थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई मोबाइल चोरी होने की। इधर, मोबाइल विदेशी कंपनी का होने के कारण उसकी लोकेशन भी जल्द मिलने की उम्मीद है। घटना के बाद मोबाइल बंदकर हो गया कुछ देर बाद ही, पुलिस मौके पर जांच में लगी हुई है। मांडू के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मलिक मूगिद महल परिसर से से कुछ दूर 100 मीटर दाई महल से आज साउथ अफ्रीका के आर्किटेक्ट पर्यटक ब्रान रोबर्ट पीटरसन का MI10 कंपनी का सेल फोन आज 1 घंटे पहले महल में से चोरी हो गया।

प्राचीन स्मारकों की बनाते है पेटिंग

मामला यह था पिछले 4 बार से यह विदेशी पर्यटक मांडू भ्रमण करने यहां आ रहे है। पैसे से यह आर्किटेक्ट होने के नाते यहां के प्राचीन स्मारकों की आकर्षक पेंटिंग बनाकर मांडू पर बुक लिखने जा रहे हैं। पिछले 5 दिनों से वह मांडू में रुके हुए, आज सुबह मांडू के दाई महल में वह इस स्मारक की पेंटिंग बुक में बना रहे थे और महल की सीढ़ी उतरकर नाम देखने नीचे आए, इसी बीच उनका मोबाइल मौके से गुम हो गया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मांडू पुलिस थाने पहुंचकर लिखित में आवेदन दिया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कनेश को और पूरा मामला बताया, कुछ देर बाद थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता लेते दिखाई दिए और जल्द मोबाइल पकड़ने की बात कही।

विदेशी पर्यटक ने बताया कि जब मैं महल में पेंटिंग बनाने जा रहा था, तब महल के नीचे पत्थर पर 1 बच्चा बैठा था, मैंने उसे देखा था। जब मैं ऊपर गया तो मुझे मेरा मोबाइल नहीं मिला।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button